बिहारशरीफ, जून 6 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने आनदं पथ में लगे अवैध बैनर पोस्टर को हटाया। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह से अवैध तरीके से लगाए गए बैनर पोस्टर पर संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना भी किया जाएगा। वैसे लोग नगर निगम से अनुमति लेने के बाद ही उपयुक्त जगहों पर इसे लगाएं। सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह से बैनर पोस्टर लगाना गैरकानूनी है। वैसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...