नई दिल्ली, जनवरी 31 -- दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने शनिवार को आनंद विहार इलाके में कई कथित अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया। दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश ने इस मल्टी-मॉडल ट्रांजिट पॉइंट से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। वेंडरों की राहत की मांग ठुकराते हुए कोर्ट ने एमसीडी को अतिक्रमणों को ध्वस्त करने के लिए कहा था। कोर्ट ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि कोई भी कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की रुकावट न डाले। शाहदरा दक्षिण जोन के एमसीडी उपायुक्त बादल कुमार ने पीटीआई को जानकारी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण कर चल रही कम से कम 300 दुकानों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। दोबारा अतिक्रमण न हो इसलिए अगले कुछ दिनों तक इलाके पर नजर रखी जाएगी।'प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग जारी बादल कुमार ने कहा, 'सिर्फ 105 दुकानदार जिनके पास इन योग्य वेंडरो...