हापुड़, जून 6 -- हापुड़ संवाददाता। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार योजना के डी टावर का उद्घाटन हुआ। जिसकी नींव एम एंड एम प्रोजेक्ट के डायरेक्टर अभिषेक गोयल, कमल चौधरी, चेतन प्रकाश गोयल, राजेन्द्र मलिक ने संयुक्त रूप से नीव रखी। हाउसिंग प्रोजेक्ट के डायरेक्टर अभिषेक गोयल ने बताया कि हाउसिंग प्रोजेक्ट के डी टावर की भी नींव रख दी गई हैं। लोगों के रहने के लिए खुद का आलीशान फ्लैट का सपना जल्द पूरा होगा। उन्होंने कहा हैं कि उनकी शुरू से ही यही सोच रही हैं कि जो लोग अपने रहने के लिए खुद का आलीशान घर पाने के लिए अपने शहर से बाहर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा इत्यादि शहरों में जाते हैं। अब उन्हें यहीं यह सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...