कुशीनगर, मई 22 -- कुशीनगर। भारत सरकार के संस्कृत मंत्रालय की तरफ से जिले के बोदरवार बाजार निवासी आनंद राज को रंगमंच के क्षेत्र में कार्य करने के लिए यंग आर्टिस्ट स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र, नई दिल्ली भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्थान है, जो शिक्षा को संस्कृति से जोड़कर, छात्रों और शिक्षकों में जागरूकता विकसित करने के लिए काम करता है। इसी के अंतर्गत पूरे भारत से रंगमंच के क्षेत्र में 35 सर्वश्रेष्ठ छात्रों का स्कॉलरशिप के लिए चयन हुआ है। इनमें उत्तर प्रदेश से केवल चार छात्रों को ही इस स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है। आनंद राज बतौर अभिनेता और निर्देशक के रूप में कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिल्म महोत्सवों में इनकी लघु फिल्म ओढ़नी, अधूरा चांद, लाइट को अने...