वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। 'शिक्षा सभी के लिए' का संदेश बंग दर्शन के सालाना आनंद मेला से मुखर होगा। सोनारपुरा स्थित कालीबाड़ी में लगाए जाने वाले मेला में नगर के विभिन्न विद्यालयों के आठ सौ से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। तीन दिनों तक विधिव शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर केंद्रित सत्रों का आयोजन होगा। मेला का प्रमुख आकर्षण जी टीवी के सारेगामापा बांग्ला के कलाकार देवज्योति मुखर्जी होंगे। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बंग दर्शन की ओर से 29 से 31 दिसंबर तक मेला चलेगा। मेला में लगभग 60 स्टॉल लगेंगे, जिनमें हस्तकला, बुटीक, बनारसी साड़ी, कश्मीरी शॉल, होममेड चॉकलेट, बंगाल की मिठाइयां, खजूर गुड़, केक पेस्ट्री, ऊनी वस्त्र, फास्ट फूड इत्यादि स्वादिष्ट व्यंजन आकर्षित करेंगे। प्रत्येक संध्या मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम हों...