मुंगेर, मई 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। वरिष्ठ आनंद मार्गी एवं सेवानिवृत प्रधानाध्यापक दादा अनूप लाल को आनंदमार्गियों की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित की गयी। इस मौके पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ मुंगेर भक्ति कमेटी के पूर्व कार्यकर्ता अनुपलाल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आनंद मार्गियों ने प्रकाश डाला। रवि कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने गांव में आनंद मार्ग की प्रदत्त स्थापना कर तथा अपने तथा भाइयों की ओर से आनंद मार्ग प्रचारक संघ को जागृति के रूप में भूमि समर्पित किया। वे आनंद मार्ग के सशक्त भक्त थे। अपने जीवनकाल में सर्वोपरि आनंद मार्ग को महत्व दिया अपने बच्चों का क्रांतिकारी विवाह, अंतरजातीय विवाह, दहेज विरोधी, आनंद विप्लव विवाह के रूप में समाज को प्रस्तुत किया। इस दौरान आनंद मार्ग के अनुयायी अनुप बाबू के कार्यों से प्रेरणा एवं शप...