अलीगढ़, जून 2 -- फोटो.. अलीगढ़। महानगर के सभी छोटे-बड़े चर्चों में एसेंशन डे को आनंद के साथ मनाया गया। मेथोडिस्ट और सीएनआई चर्च में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। बाईबल प्रचारक गौरव प्रभाकर बताया के ईस्टर पर्व के चालीस दिन के बाद प्रभु यीशु का स्वर्गारोहण हुआ था। इसी पावन उपलक्ष को समस्त विश्व में एसेंशन डे के रूप में मनाया जाता है। जो इस बात का भी प्रमाण है के प्रभु यीशु मसीह का पुनर्गमन भी निकट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...