मेरठ, मई 15 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। सरधना रोड पर आनंदा डेयरी की 43 बीघा जमीन पर मेरठ में कुछ आरोपियों ने कब्जा किया है। इस मामले में डीएम मेरठ से शिकायत की गई। पीड़ित पक्ष की ओर से कुछ लोगों के नाम शिकायत में दिए गये हैं। आरोप लगाया कि जमीन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भी आरोपियों ने धमकी देकर भगा दिया और अभी कोई भी सुरक्षा कंपनी अपने गार्ड वहां भेजने को तैयार नहीं हैं। इस पूरे प्रकरण में दिल्ली और लखनऊ से भी कुछ आला अधिकारियों के फोन मेरठ पुलिस-प्रशासन को कार्रवाई के लिए आए हैं। इसके बाद डीएम मेरठ ने पांच अधिकारियों की एक जांच कमेटी का गठन किया है और शिकायती पत्र पर रिपोर्ट मांगी है। आनंदा डेयरी के रीजनल हेड की ओर से मेरठ पुलिस-प्रशासन से शिकायत की गई है। डीएम मेरठ डॉ. विजय कुमार सिंह ने जांच का आदेश दिया है। उधर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ...