जहानाबाद, जनवरी 14 -- करपी, निज संवाददाता। शहरतेलपा देवकुंड मुख्य पथ पर बाबा नाम केवलम मोड़ के निकट आनंद मार्ग प्रचारक संघ के द्वारा तीन घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी मंत्र से पूरा वातावरण गूंजता रहा। अखंड कीर्तन में अरवल, जहानाबाद एवं औरंगाबाद जिले क्षेत्र के दर्जनों आनंदमार्गियों ने भाग लिया। इस मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के साथ साथ 250 लोगों को नारायण सेवा के तहत भोजन कराया गया। आचार्य मानव मित्रानंद अवधूत ने कीर्तन समाप्ति के पश्चात श्री श्री आनंदमूर्ति जी के अध्यात्म के बारे में बताया। अवधूत ने कहा कि आध्यात्मिक साधना करने का अधिकार सभी जीवों का है। सभी जीव परमपुरुष की संतान है और उन सभी के पिता परमपुरुष है। समाज में ऊंच नीच का भेद तो कभी रहना ही नहीं चाहिए। जो लोग जाति को मानते है, इसका अर्थ है...