चक्रधरपुर, सितम्बर 8 -- आनंदपुर।आनंदपुर मुख्य मार्ग के आनंदपुर थाना क्षेत्र के वन शक्ति के समीप बेलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया है। आनंदपुर थाना क्षेत्र के डुमिरता निवासी मनोज सिंह 26 वर्षीय डुमिरता से मनोहरपुर आ रहा था । तभी वन शक्ति के पास उनकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जोरदार टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में मनोज को छाती और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मनोज को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उसका प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया है।हादसे के संबंध में मनोज सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत का कार्य चल रहा है, लेकिन कार्...