नई दिल्ली, जनवरी 31 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को जनसभा को संबोधित किया। आनंदपुर में स्थित वॉव मोमो के गोदाम में लगी आग का जिक्र करते हुए उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा, 'आनंदपुर में लगी आग कोई दुर्घटना नहीं है। 25 लोगों की जान चली गई है और 27 लोग अभी भी लापता हैं। यह हादसा क्यों हुआ? इस मोमो फैक्ट्री में किसका पैसा लगा हुआ है? मोमो फैक्ट्री के मालिक कौन हैं? मोमो फैक्ट्री के मालिकों ने विदेश की कौन-कौन सी उड़ानों में किसके साथ यात्रा की है? मोमो फैक्ट्री के मालिक को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? अगर ये घुसपैठिए होते तो क्या ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया ऐसी ही होती? बंगाली नागरिकों की हत्या हुई है। इस मामले में आप वोट बैंक की राजनीति क्या कर रहे हैं...