जमुई, अगस्त 18 -- झाझा,निज संवाददाता नंद घर आनंद,उमंग भयो जय कन्हैयालाल की....भक्तों के मुख से लगातार गंुजायमान होते इन जयकारों तथा उधर ढोल-नगाड़ों व शंख ध्वनि आदि की निर्बाध गूंज के बीच शनिवार की ठीक आधी रात को भक्तों के नटखट लड्डूगोपाल प्राकट्य हुए। अमृत,लक्ष्मी व सर्वार्थ सिद्धि तथा रोहणी नक्षत्र के दुर्लभ संयोग की पावन घड़ी में प्राकट्य हुए लड्डूगोपाल के जन्मोत्सव का आनंद लेने को झाझा के श्री श्याम मंदिर में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। स्थानीय श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर,शिव मंदिर व श्रीसत्यनारायण मंदिर यानि ठाकुरबाड़ी आदि कई मंदिरों भगवान के प्राकट्योत्सव को मनाने को श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी थी। विशेषकर श्री श्याम मंदिर एवं वैष्णवी दुर्गा मंदिर में उमड़ी महिला-पुरूष व बाल गोपालों की भारी भीड़ ने घंटों की धूमधाम व धमाल क...