मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- सरकारी कार्यालयों के अलावा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। स्कूली बच्चों ने कस्बे में प्रभात फेरी निकाली। तहसील में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीएम जयेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत कार्यक्रम को एसडीएम जयेंद्र सिंह, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार अजय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रकाश डाला। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन डॉक्टर आबिद हुसैन ने ध्वजारोहण किया और इस दौरान शहीदों को नमन करते हुए उन्हें याद किया गया। चेयरमैन और सभासदों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। चेयरमैन डॉक्टर आबिद हुसैन ने स्वतंत्रता दिवस पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि वतन के लिए जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद रखा जाएगा। इसके अलावा कोतवाली में स...