वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मोक्ष सदन और चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से केदारघाट स्थित गौरी केदारेश्वर मंदिर में आध्यात्मिक समारोह हुआ। संस्था की अध्यक्ष उषा रानी की अध्यक्षता में हुए आयोजन में 51 सुमंगलियों ने श्रद्धापूर्वक सहभागिता की और मां ललिता के चरणों में सामूहिक भक्ति अर्पित की। इसके बाद अन्नपूर्णा जयंती पर विशेष गणपति पूजन, मां अन्नपूर्णा पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए। इस दौरान मोक्ष सदन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लगातार डेढ़ घंटे तक नारायण सेवा भी संचालित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...