नोएडा, जनवरी 9 -- नोएडा। सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को हमारे जीवन में आध्यात्मिक किताबों के महत्व के विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रिया सखी राधा रानी देवी दासी रहीं। उन्होंने जीवन में आध्यात्मिक पुस्तकों को अपनाने तथा उनकी शिक्षाओं को व्यवहार में उतारने की आवश्यकता के बारे में बताया। बायोटेक्नोलॉजी सम्मेलन का समापन नोएडा। सेक्टर-125 में बायोटेक्नोलॉजी सम्मेलन शुक्रवार को समाप्त हुआ। तीन दिवसीय सम्मेलन में विशेषज्ञों ने बायोटेक्नोलॉजी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस समापन समारोह में सोसाइटी फॉर बायोटेक्नोलॉजीस्टिक इंडिया के अध्यक्ष डॉ. एडाथिल विजयन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...