कानपुर, नवम्बर 14 -- सिकंदरा तहसील में कई दशकों से विभिन्न पदों पर तैनात बाबू अब करीब 2 वर्षों से बीमारी से ग्रसित होकर पूरे दिन सोते और आराम फरमाकर ड्यूटी को अंजाम दे रहे है ।आला अफसर स्टाफ की कमी होने की बात कहकर उनकी ओर से नजरें फेरें हैं। प्रशासन कर्मचारियों के काम में शिथिलता पाये जाने पर कार्यवाही करता है लेकिन वर्षों से नौकरी के नाम पर पूरे दिन सोने वाले बाबू पर तहसील प्रशासन मेहरवान है । सिकंदरा तहसील में वर्तमान समय में नकल नवीस के पद पर तैनात विनोद वर्मा करीब एक दशक से अधिक समय से तैनाती के दौरान मालबाबू ,उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के पेशकार रहे, लेकिन करीब 2 वर्षों से स्वास्थ्य खराब होने के चलते अपनी सेवाएं हाजिरी भरने के बाद पूरे दिन सोकर अपनी जिम्मेदारी निभाकर नौकरी कर रहे । तहसील प्रशासन जानते हुए भी संजीवनी देकर उनकी सेवायें ल...