गुड़गांव, जनवरी 12 -- गुरुग्राम। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पिछले चार दिन से चंदू बुढेड़ा जल शोधन संयंत्र से पानी की सप्लाई ठप है। सोमवार को मिलेनियम सिटी के 200 से अधिक इलाकों यानी लगभग आधे शहर में पेयजल की सप्लाई बंद रही। इससे लोगों को पानी के लिए टैंकर पर आश्रित होना पड़ा। मिलेनियम सिटी में चंदू बुढेड़ा और बसई के जल शोधन संयंत्र से 670 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पानी की सप्लाई होती है। इसमें से चंदू जल शोधन संयंत्र से 400 एमएलडी, जबकि बसई जल शोधन संयंत्र से 270 एमएलडी होती है। शुक्रवार को पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद से पेयजल सप्लाई ठप है। सेक्टर-45 से लेकर सेक्टर-115 के अलावा ओल्ड गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी और सेक्टर-सात के आसपास लगती कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंच रहा है। मौजूदा समय में सिर्फ बसई जल शोधन संयंत्र से पानी की सप्ल...