वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वरुणा इस पार शनिवार शाम करीब चार से पांच बजे तक हुई तेज बारिश से कई क्षेत्रों में घंटों जलभराव रहा। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। लंका-रवींद्रपुरी मार्ग, नरिया, अस्सी, शिवाला, खोजवां, भेलूपुर-रेवड़ी तालाब, गिरजाघर-नई सड़क मार्ग पर देर रात तक घुटने भर पानी में वाहन सवार आवागमन करते रहे। गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग भी जलमग्न होने से परेशानी हुई। बीएचयू अस्पताल परिसर में पानी भरने से तीमारदारों को परेशान हुई। यहां सिंहद्वार पर भी बारिश का पानी हिलोरे मार रहा था। लंका-रवींद्रपुरी और भेलपुर-रेवड़ी तालाब मार्ग पर पानी लगने से दुर्गाकुंड-रथयात्रा मार्ग पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया। इससे रथयात्रा चौराहे तक देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। यातयात व्यवस्था सुचारू कराने के लिए ट्रैफिक के साथ संबंधित थ...