बदायूं, जून 30 -- बदायूं। जिला न्यायालय की 33 केवी लाइन पर 29 जून को होने वाला मरम्मत कार्य तकनीकी कारणवश नहीं हो सका। अब यह मरम्मत कार्य 30 जून को कराया जाएगा। एसडीओ सुमित साहू ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते पनबड़िया बिजलीघर से निर्गत 11 केवी रोजा पोषक का सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक शटडाउन लिया जाना प्रस्तावित है। जिससे रोजा फीडर से पोषित जवाहरपुरी, ब्राह्मपुर, न्यू आदर्श कॉलोनी, विवेक विहार, रामनाथ कॉलोनी, आर्य समाज, पटियाली सराय, 32 सिविल लाइन, इंदिरा चौक, दातागंज तिराहा, मधुवन कॉलोनी, नई सराय आदि मोहल्लों की बिजली आपूर्ति सात घंटे बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...