सहरसा, जुलाई 12 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। बसनही थाना अन्तर्गत विभिन्न गांव के बहियार में किसानों के लिए लगाए गए करीब आधे दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर का तेल व क्वाइल कि चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे किसानों को खरीफ फसलों की खेती करने के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीते दिनों गोंदराम, मंगला, मुकुंद नगर, गोला बासा, मोकमा, पचलख व अगमा गांव से किसान उपभोक्ताओं के लिए लगे ट्रांसफार्मर से तेल और क्वाइल चोरी कर लिया गया। कनीय अभियंता नीरज कुमार के द्वारा एक आवेदन बसनही थाना में दिया गया है। जेई ने बताया कि अभी तक दर्जनों ट्रांसफार्मर की तेल चोरी की घटना में थाना में मामला दर्ज करवा चुके है। लेकिन अब तक पुलिस द्वारा किसी भी चोर को नहीं पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि अभी तक एक भी गिरफ्तारी नह...