वार्ता, फरवरी 24 -- मध्य प्रदेश में एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, एक ट्रेन की कपलिंग खराब होने से इंजन आधे डिब्बों को लेकर आगे बढ़ गया। इस दौरान ट्रेन के आधे डिब्बे करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर ही खड़े रहे। बाद में कपलिंग ठीक कर उन्हें लगाया गया, जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई। मध्य प्रदेश के रतलाम से चित्तौड़ के लिए सोमवार को डेमू ट्रेन रवाना हुई थी। इस दौरान कपलिंग खराब होने से इंजन ट्रेन के डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ गया। करीब आधे घंटे तक ट्रेन बडायला चौरासी रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। उसके बाद कपलिंग को ठीक करके ट्रेन को रवाना किया गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। सोमवार सुबह 10 बजे रतलाम से चित्तौड़ के लिए रवाना हुई डेमू ट्रेन सुबह साढ़े दस बजे बड़ायला चौरासी स्टेशन पहुंची। जैसे ही ट्रेन वहां से आगे बढ़ी, तभी कप...