बागेश्वर, जनवरी 13 -- बागेश्वर। आधे जिले में मंगलवार को घुघुतिया पर्व मनाया गया। लोगों ने घरों में पकवान आदि बनाए हैं। आटे को गुड़ के पानी से गूंथकर बनाए जाने वाले घुघुतों को तेज आदि में पकाया गया। बुधवार को इसकी माला को पहनकर सबसे पहले कौओं को बुलाएंगे। यह पर्व जिले में दो दिन मनाया जाता है। कांडा, दुग-नाकुरी तथा कपकोट तहसील में पहले दिन मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...