प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 24 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। दिन में उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को देर शाम आधे घंटे बारिश से राहत मिली। देररात तक रिमझिम बारिश जारी रही। रविवार सुबह से शाम तक आसमान में काले बादलों की आवाजही के बीच धूप से उमसभरी गर्मी से लोगों को परेशानी हुई। शाम को अचानक तेज हवाएं चलने के बाद बादलों की गर्जना के बीच हल्की बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आधे घंटे में करीब 11 मिलीमीटर बारिश हुई। फिलहाल बारिश के बाद मौसम में बदलाव से देर शाम ठंड का एहसास हुआ। दो दिन से बारिश होने से अब किसानों के धान के खेत में पानी का जमाव हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...