गिरडीह, जुलाई 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार महादेव तालाब मोड़ के पास रविवार की शाम को मुहर्रम जुलूस के दौरान हंगामा हो गया। हालांकि आंधे घंटे में इस हंगामे को पुलिस-प्रशासन ने शांत कर दिया। बताया जाता है कि दो पक्ष किसी बात को लेकर आपस में उलझ गये थे। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच इसकी जानकारी पुलिस को मिल गयी। तत्काल डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद समेत अन्य पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में जवान पहुंचे और हंगामा को शांत किया। इस बीच मंत्री सुदिव्य कुमार भी वहां पहुंचे और शांति का संदेश दिया। चित्र परिचय :-06जीआरडी16 हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...