मथुरा, नवम्बर 20 -- आधुनिक शौचालयों के उपयोग का संदेश कोसीकलां। विश्व शौचालय दिवस पर नगर में सार्वजनिक शौचालयों के महत्व व प्रयोग के लिए विशेष जागरुकता कार्यक्रम किया। यहां सभी सार्वजनिक शौचालयों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर फूलों से सजावट की। वहीं सभी को शौचालयों के सही प्रयोग का संदेश दिया। पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने बताया कि शहर में फिलहाल करीब आधा दर्जन सार्वजनिक शौचालय हैं। भविष्य में वाटरवर्क्स कॉलोनी, अग्रसेन चौक के निकट, पशु पैंठ निकासा, कोसीकलां मंडी पर चार नए आधुनिक सार्वजनिक शौचालय बनेंगे। जो सभी सुविधाओं से युक्त होंगे। इस दौरान अधिशासी अधिकारी निहाल सिंह, डीपीएम विनय प्रताप सिंह आदि सफाईकर्मी मौजूद रहे। चेयरमेन धर्मवीर अग्रवाल सहित दर्जनभर जनप्रतिनिधि डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली की विश्व शौचालय कार्यशाला में शामिल ह...