बगहा, जून 8 -- जगदीशपुर,एक संवाददाता। किसान की आय दोगुनी हो साथ ही कम समय व निम्न लागत से अधिक पैदावार हो इसके लिए सरकार संघर्षशील है।उक्त बातें वामेती के निदेशक धनंजय पति त्रिपाठी ने जगदीशपुर मे कृषि जन कल्याण चौपाल के दौरान कही। किसान चौपाल की शुभारंभ वामेती के निदेशक धनंजय पति त्रिपाठी व जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत किसानों को उन्नत किस्म के धान की बीज,खाद व अन्य कृषि उपकरण अनुदान पर मुहैया कराए जा रहे है। इसका लाभ किसान बंधुओ को लेना चाहिए। माधोपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के वरीय कृषि वैज्ञानिक डाक्टर अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा सवौर श्री व सवौर सम्पन्न दो प्रकार के धान के प्रभेद बीज उपलब्ध कराए जा रहे है।सवौर ...