मोतिहारी, जनवरी 22 -- मोतिहारी,। दी मोतिहारी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक मोतिहारी के नव निर्वाचित अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। को ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह से प्रभार लिया। उपाध्यक्ष श्री सिंह विगत 6 नवंबर 2004 से 16 जनवरी 26 तक को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद के प्रभार में थे। प्रभार के आदान प्रदान के बाद को- ऑपरेटिव बैंक के सभा भवन में अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने कहा कि यह बैंक एक वित्तीय संस्था ही नहीं,बल्कि किसानों की आशा पैक्स की मजबूती व जिले के आर्थिक विकास की रीढ़ है। हमारा संकल्प है कि बैंक को और पारदर्शी ,सुदृढ़ तकनीक सक्षम बनाया जाएगा। कहा कि बैंकिंग सेवाओं को पारदर्शी बना विश्वास बढ़ाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगी। डिजिटल व आधुनिक बैंकिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। संचालन बैंक के एमडी आकिब जाव...