वाराणसी, जून 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की आमसभा में शनिवार को आधुनिक निवेश माध्यमों की बारीकियों से रूबरू कराया गया। होटल ताज में जुटे म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच संवाद और उनका मार्गदर्शन किया गया। निप्पोन इंडिया एसेट मैनेजमेंट के प्रेसिडेंट एवं चीफ बिजनेस ऑफिसर सौगाता चटर्जी ने कहा कि इस मंच का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को म्यूचुअल फंड जैसे आधुनिक निवेश माध्यमों के बारे में जानकारी देना है। व्हाइट ओक कैपिटल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ आशीष पी. सोमैया ने कहा कि निवेश शिक्षा को बढ़ावा देना और एक समर्पित पारदर्शी वितरक समुदाय को संगठित करना है। आज वाराणसी में म्यूचुअल फंड का कुल एएमयू लगभग 17,000 करोड़ तक पहुंच चुका है, जो इस क्षेत्र में बढ़ती निवेश जागरूकता और वितरकों की कड़ी मेहनत का प्...