अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़। आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल में सोमवार को कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। अमेरिकन आंकोलॉजी इंस्टिट्यूट (एओआई) व रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ आइकॉन के तत्वावधान में आयोजित शिविर में विशेषज्ञों ने कैंसर के उपचार की आधुनिक तकनीक साझा की। हॉस्पिटल की चेयरपर्सन लाजेश कुमारी व रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट विनीत भारद्वाज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एओआई के डॉ. उमर बशीर कैंसर से बचाव व उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा की जानकारी दी। रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर आलोक चतुर्वेदी जी ने क्लब के मिशन व जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में बताया। संचालन देवेंद्र गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अमित सिंह, फैज आलम, सत्य प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...