अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कृष्णाजंलि नाट्यशाला के मंच पर बुधवार को मंडलीय आयुर्वेद सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन का मुख्य विषय 'लिवर सिरोसिस, फैटी लिवर व अन्य यकृत रोग, कारण, लक्षण, उपद्रव एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा' रहा। वक्ताओं ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली, अधिक तैलीय भोजन, शराब सेवन और एंटीबायोटिक का अत्यधिक उपयोग लिवर रोगों का प्रमुख कारण बन रहा है। उन्होंने जीवनशैली में सुधार पर जोर देते हुए पुनर्नवा, मकोय, नीम, तुलसी, हल्दी, भृंगराज, हरड़, बहेड़ा व आंवला जैसी औषधियों को लाभकारी बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अलीगढ़ के आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, पूर्व उप महानिदेशक आयुष विभाग लखनऊ डॉ. जुगल किशोर राणा व जिला आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी बुलंदशहर डॉ. अलख प्रकाश द्वारा संयुक्त र...