अयोध्या, जुलाई 2 -- रौजागांव। रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया में औद्योगिक निर्माण और आवासीय भवन निर्माण की वजह से खेती- किसानी की जमीन घटती जा रही है। जबकि आबादी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि क़ृषि वैज्ञानिकों के समक्ष आने वाले समय में सभी को दो वक्त की रोटी उपलब्ध कराने की चुनौती बढ़ गई है। यह बातें विधायक ने बाबा शिवराज बली स्मारक विद्यालय जखौली में आधुनिक खेती समय की जरुरत विषय पर आधारित किसान गोष्ठी में कही। इस दौरान राम प्रेस यादव, राजेश कुमार यादव, डॉ. मालिक राम रावत, विकास मिश्र, अरविन्द वर्मा, शिव शंकर मौर्य, रक्षाराम यादव, राकेश वर्मा व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...