बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- डिबाई। पति की लंबी उम्र के लिए मनाये जाने वाला करवा चौथ पर्व शुक्रवार को मनाया जाना है। करवाचौथ पर्व पुरानी परंपराओं को दरकिनार कर आधुनिकता के रंग में रंग चुकी है। बाजारों में ब्यूटी पार्लरों पर सुहागिनों के सजाने के विशेष पैकेज व्यवस्था के साथ-साथ पूजा की थाली से लेकर चांद को देखने वाली छलनी तक को आधुनिक बना दिया गया है। करवाचौथ पर्व बदलाव की भेंट चढ़ चुका है। परंपरागत साड़ियां तो आज भी हैं, लेकिन महिलाएं खासकर नवविवाहिता डिजाइनर साड़ियां लहंगे सलवार सूट की डिमांड कर रही है। इस बार सिल्क की साड़ी की डिमांड अधिक है। परिधानों के अलावा पूजा की थाली करवा चांद को देखने वाली छलनी आदि सब ने आधुनिक रूप ले लिया है। दुकानदारों की मानें तो डिजाइनर थाली में रखे जाने वाला पूजा का सामान भी इस बार आकर्षक पैकिंग में सजाया गया है इ...