धनबाद, जून 11 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। मंगलवार की देर रात विलेज रोड बड़ा बांध के मुहाने पर स्थित विद्युत पोल में लगा डीबी बॉक्स धू-धू कर जल उठा। बॉक्स से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। इसी बॉक्स में घरों में विद्युत आपूर्ति के लिए एमसीबी फिट रहता है। आग लगते ही डेढ़ दर्जन से भी अधिक घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। पंखा-कूलर बंद होते ही गहरी नींद में सोए लोग जानलेवा गर्मी से त्राहिमाम कर उठे। आनन-फानन में इसकी सूचना विद्युत कनीय अभियंता सुनील कुमार को दी गई। उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए बिजली मिस्त्री दिलीप रजक को निर्देश दिया। दिलीप ने जले डीबी बॉक्स को हटाकर विद्युत आपूर्ति चालू की। कब कहीं जाकर लोगों को राहत मिली। बताया जाता है कि डीबी बॉक्स में पक्षी ने घोंसला बना लिया था। बिचाली से बने घोंसला के कारण बिजली स्पार्क कर गई और आग भड़क ...