प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी में बारिश से भले ही राहत मिली लेकिन गुरुवार आधी रात को बरसात शुरू होते ही शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। उमसभरी रात बिजली के इंतजार में बीत गई। कहीं पर बिजली के कारण हुए शॉर्ट सर्किट से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई तो कई जगहों पर एहतियातन आपूर्ति बंद कर दी गई। मीरापुर के पंजाबी कॉलोनी और नेहरू नगर में गुरुवार रात बारिश होते ही बिजली गुल हो गई। पूरे मोहल्ले में अंधेरा छा गया। नेहरू नगर निवासी राजीव तिवारी ने बताया कि बिजली गुल होने से एसी और कूलर बंद हो गए। उसम बढ़ गई थी। पहले तो लगा कि थोड़ी देर में बिजली आ जाएगी लेकिन इंतजार में सुबह हो गई। वहीं दारागंज के बक्शीबांध में बारिश से पहले ही रात डेढ़ बजे बिजली गुल हो गई। बिजली आपूर्ति सुबह साढ़े चार बजे बहाल हुई। इसी तरह तुलारामबाग म...