प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। आसमान में छाए बादलों ने बुधवार रात मिजाज बदला तो तेज आंधी ने जिले भर में तबाही मचाई। कई जगह सड़क पर विद्युत पोल और पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। रात में शादियों से लोगों का घर लौटना मुश्किल हो गया। कई जगह सुबह पेड़ काटकर सड़क से हटाए तो आवागमन बहाल हुआ। मौसम में बदलाव के बीच बुधवार शाम से ही ठंडी हवा चल रही थी। रात करीब 11 बजे तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश होने लगी। हालांकि सड़क पर चलने वाले लोग इस बारिश का आनंद लेने लगे। इसी बीच चक्रवात की तरह तेज हवा चली तो लोग जहां के तहां ठहर गए। चिलबिला मदाफरपुर मार्ग पर कांपा में विशालकाय पेड़ सड़क के आरपार गिर गया। इससे आवागम पूरी तरह से ठप हो गया। शादियों से लौट रहे कई लोगों को मौके से लौटना पड़ा। गुरुवार सुबह यहां का पेड़ काटकर आवागमन बहाल किया ग...