अयोध्या, जुलाई 29 -- अयोध्या संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र में बाटी बाबा आश्रम के निकट खुले मैदान में आधी रात को लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने बेगम-इक्का पर दांव लगा रहे तीन गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया है। बताया गया कि रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र के कुछ लोग रविवार की रात बाटी बाबा आश्रम के निकट खुले मैदान में जुआ खेल रहे थे। कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि सूचना पर उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह की पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो लोग बेगम-इक्का पर दांव लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र के सुतहटी निवासी शैफ तथा कौशल्याघाट निवासी चंद्रभान मांझी व राम लौटन मांझी को रात 12.40 बजे गिरफ्तार किया है। एक ताश की गड्डी और माल फड़ तथा जामा तलाशी में कुल 2090 रुपया ब...