आजमगढ़, अगस्त 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के प्रमुख मंदिरों के साथ ही घरों में शनिवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। कान्हा की भक्ति में पूरा जिला सराबोर रहा। जिला कारागार, पुलिस लाइन के अलावा सभी थानों में भी जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। शनिवार आधी रात को घड़ी की सुई 12 पर पहुंची तो मंदिरों और घरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उल्लास चरम पर नजर आया। नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की जैसे मंगल गीतों की गूंज से पूरा जिला श्रीकृष्णमय हो गया। रात 12 बजे प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म के बाद घंट-घड़ियाल की ध्वनि गूंज उठी। आतिशबाजी होती रही। शहर के अठवरिया स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, मुख्य चौक स्थित बिहारीजी मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में विशेष सजावट के बीच भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की झांकियां ...