प्रयागराज, जून 13 -- भीषण गर्मी से बेहाल लोगों की मुश्किलें बिजली की अनियमित आपूर्ति और बार-बार ट्रिपिंग ने और बढ़ा दी है। गुरुवार की आधी रात को कई इलाकों में वोल्टेज इतना कम हो गया कि एसी, कूलर और पंखे तक बंद हो गए। लोग गर्मी से तड़पते रहे, बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब हो गई। सुलेमसराय स्थित एक अपार्टमेंट में रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक वोल्टेज हो गया। वहां रहने वाले आरएस यादव ने बताया कि जैसे ही वोल्टेज कम हुआ, एसी और कूलर ने काम करना बंद कर दिया। स्टेबलाइजर से वोल्टेज बढ़ाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। परेशान होकर उन्होंने चौफटका स्थित बिजली उपकेंद्र पर फोन किया, तो जवाब मिला कि उपकेंद्र पर भी लो वोल्टेज की समस्या है, सुबह तक ही कुछ हो पाएगा। लगातार गर्मी और पसीने से बेहाल लोगों को करीब चार बजे जाकर थोड़ी राहत मिली, ज...