जौनपुर, दिसम्बर 26 -- बरईपार, हिन्दुस्तान संवाद। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बरहता गांव की मुस्लिम बस्ती में बुधवार की रात जागीर अली और रसीद अली के रिहायसी छप्पर में आग लग गयी। आग जब धूं-धूं कर जलने लगी तब लोग उठ कर दौड़े और शोर मचाए। हल्ला सुनकर अगल-बगल के लोग दौड़े लेकिन तब तक छप्पर में आग पकड़ चुकी थी। छप्पर में रखा गेहूं, चावल, कपड़ा सहिज हजारों का सामान जलकर राख हो गया। गांव वालों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। लोंगो ने बताया कि जमीन और रसीद बाहर रहते हैं। उनकी पत्नियां शना और अनीशा ने पड़ोसी पर आग लगाने का आरोप लगाया है। गांव वालों की मानें तो दोनों का जमीन विवाद काफी दिनों से चला आ रहा हैं। तीन दिन पहले भी मारपीट हुई थी। गांव वाले जुटकर समझाया बुझाया था। बुधवार की शाम को भी दोनों पक्षों में मारपीट गाली गलौज हुआ था। मौके पर पुलिस भी...