मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- कोटवा, निज संवाददाता। दंडाधिकारी की मौजूदगी में आखिरकार कोटवा के दिपऊ एनएच पर बने अवैध कट को बुधवार की आधी रात को बंद कर दिया गया। इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में कोटवा बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय, पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की और एनएचआई के अधिकारी मौजूद थे। एनएचएआई द्वारा उक्त कट पर मशीनों के सहारे लोहे का गार्डर लगा दिया गया। इससे अब लोग सीधा एनएच के आरपार नहीं हो पाएंगे। हालांकि केवल बीच में ही गार्डर लगाया गया है। जबकि एनएच पर चढ़ने के लिए दोनों तरफ़ से खुला रखा गया है। बताया जाता है कि उक्त जगह पर फोर लेन सड़क व दो सर्विस लेन है, जिसके चलते ऐसा किया गया है। बताया जाता है कि विधि व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन द्वारा कट को रात में बंद करने का निर्णय लिया गया था। चार दिन पूर्व हुए भीषण हादसे में पांच ल...