नई दिल्ली, अगस्त 16 -- उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक पति ने अपनी पत्नी को आधी रात प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। कमरे में पत्नी को पराए मर्द की बाहों में देखकर पति को गुस्सा आ गया। पति और उसके परिवार ने महिला और उसके प्रेमी दोनों की जमकर पिटाई कर दी। थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने चुपके से उसके घर आधी रात को पहुंचा था। उसके बाद वह प्रेमिका कमरे में घुस आया। जब परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे। नीचे से हल्की आवाज आने पर पति को शक हुआ तो वह छत से नीचे आया। पति ने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। पीछे से परिवार के सदस्य भी आ गए। परिवार के लोग दंग रह गए। पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति को गुस...