बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। रसूलपुर गांव में बुधवार देर रात एक घर के कमरे की जमीन अचानक धंस गई। घटना रात करीब 2:30 बजे हुई, जिससे घर में अफरातफरी मच गई। रसूलपुर गांव में रहने वाले गुड्डू प त्र वीरशाय ने बताया बीती रात परिवार के सदस्य सो रहे थे। रात 2.30 बजे अचानक आवाज आई तो देखा कमरे की जमीन धंस रही है। इसी बीच जमीन धंसने के कारण घर में एक बड़ा गड्ढा बन गया। गुड्डू की मां और पत्नी अचानक इस गड्ढे में गिरने लगीं। उसने मां व पत्नी को किसी तरह गड्ढे से बाहर निकला। परिवार ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और गांव वालों को भी जानकारी दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घर का बचा हुआ सामान बाहर निकाला गया। जानवरों को भी घर से सुरक्षित बाहर निकालकर बांध दिया गया। गड्ढे में गिरे बक्सा, खाट और गेहूं की बो...