महाराजगंज, नवम्बर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में यातायात माह के तहत चल रही जांच अभियान और खासकर गौ तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की जांच अभियान का जायजा लेने शनिवार की आधी रात एसपी सोमेंद्र मीना सड़क पर उतरे। जिले की सीमा श्यामदेउरवा से लेकर कोठीभार तक अभियान की हकीकत परखी। जबकि एएसपी सिद्धार्थ में भी अभियान का जायजा रात को लिया। इससे विभागीय टीम में हड़कंप मचा रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात माह के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया। गोवंश की तस्करी में प्रयुक्त होने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में ओवरलोड व बिना नंबर प्लेट के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की चेकिंग कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी द्वारा स्थलीय रूप से मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा साथ ही ड्यूटी पर...