फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 14 -- फर्रुखाबाद। शहर के नरकसा नीवलपुर रोड पर सिर्फ सौ मीटर की सड़क बनाये जाने का काम शुरू हो गया है। इससे लोगो में नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की ओर से ग्राम पंचायत की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। यह पूरी तौर पर गलत है। यदि पालिका को सड़क ही बनवानी चाहिए थी तो आवादी वाले क्षेत्र में और आगे बढ़ाकर एरिया लेना चाहिए था। इससे इस सड़क के बनने के बाद जलभराव से आगे बस्ती के लोगों को जूझना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...