मिर्जापुर, मई 22 -- चुनार। क्षेत्र के कछवा थाना क्षेत्र के धन्नुपुर में गुरुवार भोर में आए तेज आंधी तूफान और बारिश ने मचा दी। घरों, टिनशेड आदि पर गिरे शीशम, लिसोरा, नीम का पेड़ से कई घायल लोग घायल हो गए। गिरे पेड़ की चपेट में आने से ट्रैक्टर बाइक आदि सामान को पहुंचा नुकसान। धन्नुपुर में जलधर बिंद, ताराशंकर बिंद के घर और मंहगू बिंद के घर पर पेड़ गिरने से ट्रैक्टर के साथ अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। टिनशेड के उपर गिरे पेड़ के नीचे दब कर जलधर का पुत्र राजेश बिंद, गांव के ही क्रांति बिंद ,तारा शंकर बिंद आदि जख्मी हो गए। इसके अलावा चुनार कोतवाली क्षेत्र के सीखड़, पंचराव, लरछूट, मगरहा, बिदापुर, गौरैया आदि गांवों में भी तूफान ने कहर बरपाया। लोगों ने घरों का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...