समस्तीपुर, नवम्बर 7 -- शाहपुर पटोरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान शुरू करने के लिए सुबह 7 बजे का समय निर्धारित किया गया था, परंतु मोरवा विधानसभा क्षेत्र के पटोरी प्रखंड के अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुबह 6:45 बजे से ही वोटरों की लंबी कतारें लग गई थी। पटोरी प्रखंड स्थित मवि हसनपुर सूरत, मतदान केंद्र संख्या- 282, 283 पर वोटरों की पंक्ति लगभग 100 फीट लंबी हो गई थी। इसे देखकर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों में चिंता की लकीरें दिखने लगी। सूरज की किरणों की तेजी के साथ मतदान की गति बढ़ती गई। प्रारंभ में पुरुषों की कतारें लंबी थीं परंतु कुछ ही समय बाद आधी आबादी की पंक्ति पुरुषों की तुलना में लंबी हो गई। यह सिलसिला मतदान समाप्त होने तक जारी रहा। वैसे तो मतदान के दौरान सूर्य देव ने अपनी तपिश कम कर रखी थी फिर भी कुछ घंटे के लिए मतदाताओं को तेज धूप में...