छपरा, मार्च 8 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के तहत जिला प्रशासन के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन शहर के प्रेक्षा गृह में शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल व मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लोक गायिका स्वाति मिश्रा, अतिथि पायलट ताईबा अफरोज, सुलेखा देवी व इंद्रासनी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि महिलाएं नभ, जल, थल तीनों पर अपनी सफलता का झंडा फहरा रही है। पुरुषों के साथ भी कंधा से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में काम कर रही हैं। लोक गायिका स्वाति मिश्रा ने कहा कि उन्हें सारण की बेटी होने पर गर्व है और बाहर जब भी किसी कार्यक्रम के सिलसिले में जाती हूं तो लोगों का भरपूर प्यार व स्नेह भी मिलता है। बाहर कितना भी ब...