हाथरस, दिसम्बर 5 -- तहसील सदर सभागार में राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या डेलिना खोंगडुप द्वारा की गई। सदस्या द्वारा घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना, साइबर क्राइम तथा महिलाओं के अधिकारों से संबंधित 71 लंबित तथा 15 नए प्रकरणों की सुनवाई की गई तथा पुलिस विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए गए। इन प्रकरणों में से लगभग 42 प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति हिंसा अथवा उत्पीड़न किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला सुरक्षा एव...