गंगापार, जून 8 -- परानीपुर डोरवा, सोंराव मार्ग की आधी-अधूरी सड़क निर्माण कर ठेकेदार लापता हो गया। गड्ढायुक्त सड़क पर आवागमन करने वाले यात्री हिचकोले खाते हुए यात्रा कर रहे हैं। इन यात्रियों ने स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन का ध्यान कई बार आकृष्ट कराते हुए सड़क को गड्ढामुक्त करने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। दुबेपुर के विष्णुकान्त दुबे, देवहटा गांव के अंशू मिश्र, सोंराव गांव के आलोक शुक्ल ने बताया कि परानीपुर डोरवा सोंराव मार्ग का निर्माण कार्य ठेकेदार पखवारे भर पूर्व कर रहा था। अचानक आधी अधूरी सड़क निर्माण कर चला गया। परानीपुर के डुहिया गांव से लेकर रामनगर तक सड़क निर्माण कार्य तो हुआ, लेकिन इसमें गुणवत्ता का अभाव है, मिश्रपुर गांव के सामने सड़क ऊंची-नीची होने से कुछ दिन हुई बरसात का पानी भर गया था। सड़क पर पानी भरा होने से लोगों क...