पीलीभीत, जून 24 -- सिविल लाइन साउथ निवासी शिवम कश्यप ने एसडीएम को पत्र देकर राष्ट्रीय राजमार्ग 730 से राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर 11 किलोमीटर बने बाईपास के आधिकारिक उद़घाटन कर शुरूआत कराने की मांग की है। पत्र में कहा गया कि बाइपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके आधिकारिक उद्घाटन से टनकपुर लिपुलेख मार्ग का यातायात भी कम होगा। करोड़ों की लागत से बने इसे बाइपास के निर्माण के बाद इसे आधिकारिक रूप से चालू कराने के लिए निर्देशित कराने की प्रक्रिया कराने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...